नौणी में ट्रेनिंग कैंप से कमाए 50 लाख

By: Apr 2nd, 2018 12:10 am

नौणी  —पिछले कई वर्षों से डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के विस्तार शिक्षा निदेशालय को राज्य के किसानों की कृषि और बागबानी से संबंधित ट्रेनिंग के लिए अग्रणी कार्य करने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी को जारी रखते हुए पिछले वित्तीय वर्ष में निदेशालय ने किसानों को प्रशिक्षण देने के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। निदेशालय ने 242 कार्य दिवसों में 247 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए, जिससे 11 हजार से अधिक किसान सीधे तरीके से लाभान्वित हुए हैं। इन प्रशिक्षणों में से 86 नौणी स्थित निदेशालय के मुख्यालय में आयोजित किए गए जबकि शेष विभिन्न जिलों में स्थित विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के वीके और क्षेत्रीय बागबानी अनुसंधान प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित किए गए। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम एक दिन से लेकर एक माह तक की अवधि के रहे। निदेशालय ने इन प्रायोजित प्रशिक्षण से 50 लाख रुपए से अधिक की कमाई करके विश्वविद्यालय को दी। निदेशालय न केवल हिमाचल के किसानों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति की, बल्कि सिक्किम , उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर के किसानों ने भी यहां से प्रशिक्षण लिया। इन प्रशिक्षणों में सब्जी, फलों, मशरूम व फूलों की खेती औषधीय पौधों मधुमक्खी पालन पोस्ट हार्वेर्स्ट टेक्नोलॉजी आदि संबंधित विषयों के सभी पहलुओं को शामिल किया गया और नवीनतम तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और विस्तार शिक्षा कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नौणी विवि के विस्तार शिक्षा निदेशक डा. विजय सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों के कृषि और बागबानी संबंधित आवश्यकताओं पर प्रशिक्षण प्रदान करने का हम निरंतर प्रयत्न करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के अतिरिक्त निदेशालय ने 57 एक्सपोजर टूअर भी आयोजित किए। 176 किसानों की समस्याओं को कॉल सेंटर के माध्यम से हल किया गया तथा कूरियर सेवा और रेडियो टॉक से भी किसान तक पहुंचे। निदेशालय और विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों ने राष्ट्रीय महिला किसान दिवस,पोषण दिवस, कृषि उन्नीति दिवस जैसे विभिन्न राष्ट्रीय आयोजन अपने-अपने स्तर पर भी करवाए। इस दौरान विभिन्न विषयों पर 36 तकनीकी पुस्तकें भी निदेशालय द्वारा प्रकाशित की गईं। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने आने वाले समय में इन आंकड़ों को और बेहतर करने की तैयारी में जुट गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस उपलब्धि पर विस्तार शिक्षा निदेशालय को बधाई दी। इसके अलावा मंडी के करसोग में एक राज्य स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर किसान, वैज्ञानिक परिचर्चा हुई और मृदा हेल्थ कार्ड आदि जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App