नौ बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल

By: Apr 17th, 2018 12:20 am

शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार-सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश सरकार ने लिया अहम फैसला

धर्मशाला— प्रदेश में अब सुबह नौ बजे से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे। शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार और सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने कड़े निर्णय लिए हैं। स्कूल  प्रबंधकों व इससे जुड़े ट्रांसपोर्टरों को सरकार ने विशेष हिदायतें जारी करते हुए नियमों को लागू कर देश के भविष्य को सुरक्षित बनाने को विशेष मुहिम चलाने का आह्वान किया है। इसके लिए सरकार ने जहां स्कूली छात्रों को लाने और ले जाने  वाले वाहनों को अलग टैक्स नीति बनाने का निर्णय लिया है। वहीं, निर्धारित किराए से अधिक न वसूलने के भी निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं अब सार्वजनिक बसों में भी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से भी अधिक रियायती किराया वसूला जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने नीतिगत निर्णय लिए हैं। स्कूल बसों में बच्चों के किराए का निर्धारण किया गया है। समर्पित स्कूल बसों तथा वैनों के लिए अलग कर नीति होगी।  सार्वजनिक परिवहन में निजी स्कूलों के बच्चों के लिए अधिक रियायती बस किराया निर्धारित किया गया है। यह तय किया गया है कि कोई स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुले। कुछ स्कूल सुबह 8 बजे खुल जाते हैं और इनके लिए सुबह 7-45 बजे परिसर में पहुंचना होता है, जिससे छोटे बच्चों और चालक को तड़के निकलना पड़ता है।  इसके अलावा संबंधित एजेंसियां सुबह बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन चालकों की अल्कोहल स्तर की समय-समय पर जांच करें।   उधर, उपायुक्त  कांगड़ा संदीप कुमार ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों को लागू करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे स्कूली वाहनों अथवा स्कूल संबद्ध निजी वाहनों में बच्चों को स्कूल भेजते हुए यह सुनिश्चित करें कि बच्चे तय स्थान से ही चढ़े अथवा उतरें तथा वे अपने पास वाहन चालक तथा परिवाहक की जानकारी भी रखें।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App