पंजाब में बंद बेअसर

छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सामान्य रहे हालात

जालंधर – उच्चतम न्यायालय के अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम पर निर्णय के समर्थन में सोशल मीडिया पर आहुत बंद मंगलवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर समूचे पंजाब में बेअसर रहा। हालांकि इस बार प्रशासन की और से किसी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। पंजाब के जिला जालंधर में लांबड़ा में कुछ दुकानें बंद करवाई गईं, लेकिन सख्त पुलिस प्रबंधों के चलते किसी प्रकार का कोई तनाव पैदा नहीं हुआ। जिला में सभी सरकारी और निजी कार्यालय यथावत खुले रहे। सुरक्षा की दृष्टि से निजी शिक्षण संस्थान बंद रहे, जबकि सरकारी स्कूल खुले थे। सोशल मीडिया पर बंद को स्वैच्छिक और शांतिपूर्ण बनाने के आह्वान के तहत किसी को भी बाजार बंद कराते नही देखा गया।  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतिंदर सिंह चड्डा ने बताया कि जिला जालंधर में पूर्ण तौर पर शांति बनी रही। उन्होंने बताया कि कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सीमावर्ती शहर फिरोजपुर में बंद दौरान सर्कुलर रोड पर दुकानें बंद करवाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी, बेसवैट और किरपानों का प्रयोग किया गया, जिससे कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को खदेड़ा और स्थिति को बिगड़ने से बचाया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!