पर्यटन से जुड़ी हर जानकारी ऑनलाइन

जियो टैगिंग से जुड़ेंगे होटल, पर्यटक मोबाइल पर ही ले सकेंगे सारी सूचना

धर्मशाला— हिमाचल में पहुंचने वाले पर्यटकों को अब प्रत्येक होटल की जानकारी ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। यात्रा करते समय पर्यटक फोन पर ही होटल की लोकेशन का पता लगा सकेंगे। इतना ही नहीं, प्रदेश में पर्यटन विभाग की ओर से स्थापित पर्यटन सूचना केंद्रों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही सड़क किनारे स्थापित किए गए शौचालय की जानकारी भी ऑनलाइन उपलबध रहेगी। पर्यटन विभाग ने सूचना केंद्रों सहित पंजीकृत होटलों को जियो टैगिंग से जोड़ने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके लिए विभाग द्वारा इस सूचना को जियो टैगिंग से जोड़ने के लिए इस कार्य को करने वाली कंपनियों से भी संपर्क कर रही है। जानकारी के अनुसार अभी तक पर्यटन विभाग के सूचना केंद्रों की लोकेशन का पता लगाने के लिए पर्यटकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही क्षेत्र के किस होटल में क्या सुविधाएं दी जाती हैं, यह भी पर्यटकों को पता नहीं लग पाती हैं, जिसके चलते पर्यटक भी इच्छानुसार सुविधा न मिलने के चलते परेशान होते रहते हैं। इन समस्याआें को ध्यान में रखते हुए प्रदेश पर्यटन विभाग इन सभी सुविधाआें की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जियो टैगिंग के कार्य को पूरा करेगा। इसमें गूगल मैप की तरह ही पर्यटकों को क्षेत्र के पर्यटन से सबंधित पूरी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो जाएगी। इससे पर्यटक फोन से विभाग के सूचना केंद्रों, विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे होटलों की जानकारी पा सकेगा।

जल्द शुरू होगी जियो टैगिंग की प्रक्रिया

जिला पर्यटन विकास अधिकारी डा. मधु चौधरी ने कहा कि विभाग द्वारा अब जियो टैगिंग की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इसके तहत पर्यटन विभाग के सूचना केंद्रों तथा विभागीय कार्यालयों तथा होटलों की लोकेशन उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा हाई-वे किनारे शौचालयों की जानकारी भी इसमें उपलब्ध रहेगी। निजी होटल संचालकों को भी इस प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।