पहली से चकाचक होंगी सड़कें

कुल्लू-मनाली में पीडब्ल्यूडी छेड़ेगा टायरिंग का काम, जाम करेगा परेशान

मनाली – समर सीजन में सैलानियों के लिए आफत बनी कुल्लू-मनाली की खस्ताहाल सड़कों को चकाचक करने की योजना तैयार कर ली गई है। लोक निर्माण विभाग पहली मई से कुल्लू-मनाली की सड़कों पर टायरिंग का कार्य शुरू कर देगा। लिहाजा, सीजन के आगाज पर ही कुल्लू-मनाली में सैलानी अब ट्रैफिक जाम में भी फंसने के लिए मजबूर होंगे। लोक निर्माण विभाग जहां दिन के समय टायरिंग का कार्य शुरू कर देगा, वहीं इस दौरान मनाली जाने वाले सैलानी ट्रैफिक जाम में भी फंसेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है सैलानियों की आवभगत सबसे पहले यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से होगी। हालांकि विभाग का कहना है कि चंद दिनों में ही कुल्लू से मनाली तक की सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा, लेकिन इस दौरान ही सबसे ज्यादा सैलानी मनाली पहुंचते हैं। सैलानियों को ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए प्रशासन यही तर्क दे रहा है कि टायरिंग का काम सैलानियों की आवाजाही को देखकर किया जाएगा। यहां बता दें कि अगर प्रशासन रात के समय घाटी की सड़कों पर टायरिंग करे तो सैलानियों को ट्रैफिक जाम से जूझना नहीं पडे़गा। लेकिन विभाग का तर्क है कि कोलतार का मिक्सिंग प्लांट बजौरा के समीप होने से वे जहां टायरिंग का काम दिन के समय करेंगे, वहीं रात को तापमान में गिरावट होने से यहां काम संभव नहीं हो सकेगा। लिहाजा, पहली मई से कुल्लू-मनाली की सड़कों को चकाचक करना शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन इससे लगने वाला जाम प्रशासन के लिए किसी नई चुनौती से कम नहीं होगा। लोक निर्माण विभाग के एसई अनिल संग्राही का कहना है कि  पहली मई से सड़कों को चकाचक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि काम को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। उधर, उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि टायरिंग की वजह से अगर घाटी में ट्रैफिक जाम अधिक लगा तो प्रशासन यह प्रयास करेगा कि टायरिंग का काम दिन के बजाय रात को किया जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!