पहले सेमेस्टर का रिजल्ट हफ्ते में

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने तैयार किया परिणाम, अंतिम बार देखी जा रही खामियां

शिमला –राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत छात्रों के पहले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी प्रशासन इसी सप्ताह घोषित कर देगा। परीक्षा शाखा ने परिणाम तैयार कर लिया है, इसकी रिचैकिंग प्रशासन की ओर से अंतिम बार की जा रही है। इसे पूरा करने के बाद प्रशासन इस परीक्षा परिणाम को भी घोषित कर देगा। रूसा के तहत पिछले सेमेस्टरों में से यही अंतिम सेमेस्टर है, जिसका परिणाम विवि ने घोषित करना है। इसके परिणाम के आने के बाद गत सेमेस्टरों का कोई भी परिणाम लंबित नहीं होगा। प्रशासन रूसा के परीक्षा परिणामों को समय पर घोषित करने का प्रयास कर रहा है।  रूसा में हर छह माह के बाद सेमेस्टर सिस्टम  के तहत परीक्षाएं हो रही हैं। एक साथ तीन सेमेस्टर की परीक्षाएं विवि प्रशासन लाखों की संख्या में छात्रों की परीक्षाएं हर छह माह बाद करवा रहा है। ऐसे में आगामी परीक्षाओं तक छात्रों को उनका परीक्षा परिणाम मिल जाए, यह प्रयास विवि प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। एचपीयू ने नंवबर-दिसंबर माह में रूसा के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई थीं। इसमें से तीसरे और पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम प्रशासन ने घोषित कर दिया है। अब मात्र पहले सेमेस्टर का ही परीक्षा परिणाम बचा है, जिसे भी विवि घोषित करने जा रहा है। पहले सेमेस्टर में 42 हजार के करीब छात्र हैं, जिनका परिणाम अभी घोषित होना है। परीक्षाओं के तीन से अधिक माह का समय बीतने के बाद यह परिणाम घोषित हो रहा है। छात्र अभी बिना अपना परिणाम जाने ही वर्तमान में विवि द्वारा तय 141 परीक्षा केंद्रो में अपनी परीक्षा दे रहे हैं। हालांकि अभी भी परिणाम तय समय अवधि के बीच में तो घोषित नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन फिर भी प्रदेश विश्वविद्यालय प्रयास कर रहा है कि छात्रों के परिणाम जल्द से जल्द घोषित हो सकें।

45 दिन का समय, लग रहे तीन-चार महीने

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के परीक्षा परिणामों के साथ ही अन्य विषयों के परीक्षा परिणामों को घोषित करने के लिए 45 दिन का समय तय किया गया है। इसके बावजूद रूसा के परिणाम परीक्षाओं के चार से पांच माह बाद घोषित हो रहे हैं। हालांकि कोई भी परिणाम अभी तक विवि ने गत सेमेस्टरों का लंबित नहीं रखा है, लेकिन शाखाओं में कर्मचारियों की कमी के चलते  परेशानी प्रशासन को आडे़ आ रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!