पांवटा में हाटी संस्कृति की झलक

 पांवटा साहिब —सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय के लोग पांवटा साहिब में हाटी समिति पांवटा इकाई द्वारा आयोजित हाटी सम्मेलन में भारी तादात में पहुंचे। इस कार्यक्रम से हाटी संस्कृति एक बार फिर से जीवंत हो उठी। रविवार को हाटी समिति की पांवटा साहिब इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पुरुष व महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान कलाकारों ने मंच पर अपनी संस्कृति की झलक भी बिखेरी। द्राबिल के लोक कलाकारों ने जहां विभिन्न अवसरों पर बजाए जाने वाले पारंपरिक वाद्य यंत्रों से सभी को रू-ब-रू करवाया। वहीं राजगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हाब्बी कला मंच के कलाकारों ने सिरमौरी लोक नृत्य व भड़ाल्टू कबायली नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी। समुदाय के महिला व पुरुष ने इस दौरान रासा नृत्य पेश किया। कार्यक्रम के बाद दोपहर के भोजन में पारंपरिक व्यंजन भी परोसे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिमला लोस संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप व विशेष अतिथि के रूप में विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी व पांवटा इकाई ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

सम्मेलन में ये रहे मौजूद

इस दौरान पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, बलबीर सिंह, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी मैनेजर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब, उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, सरदार ओंकार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, एसडीएम एलआर वर्मा, डीएसपी प्रमोद चौहान सहित हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डा. अमी चंद, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, प्रो. जोगी राम चौहान, ओपी चौहान, रामलाल शर्मा, मीत सिंह ठाकुर, लाल सिंह चौहान, अतर नेगी, रमेश देसाई, सुरेंद्र हिंदोस्तानी, रण सिंह, पूरन तोमर, कर्नल नरेश चौहान, आशा तोमर, मंगल सिंह तोमर, सोभा राम चौहान, राजेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!