पाठ्यसामग्री सौंपी

शाहपुरकंडी — डा. बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी शाहपुरकंडी टाउनशिप की ओर से  प्राइमरी स्कूल गांव तरेहटी में 43 छात्रों को पाठ्यसामग्री वितरित की गई। मुख्य मेहमान के रूप में रणजीत सागर बांध परियोजना अस्पताल के डा. जोगिंद्र पाल भट्टी और उत्तम चंद उपस्थित हुए। इस मौके पर नक्षत्र सिंह, धर्मवीर, मदन लाल, विजय, बोधराज, अशोक, लखविंदर सिंह, प्रेम कुमार, सोहण, सुभाष चंद्र, सरपंच मनोज शर्मा व स्कूल मुखी अटवाल के अलावा अन्य मौजूद थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!