पानी लेने गए ग्रामीण की मौत

 नौहराधार —तहसील नौहराधार की गवाही पंचायत में पीने का पानी लेने गए एक व्यक्ति की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। पानी ढोते समय मौत होने की जिला में यह पहली घटना है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र के लोग इस मौत के लिए आईपीएच विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि गांव में पानी होता तो इस व्यक्ति की जान न जाती। जानकारी के मुताबिक गवाही पंचायत के निहोग में पिछले तीन महीने से ग्रामीणों को पीने के पानी की बूंद तक नसीब नहीं हो रही है। शनिवार शाम करीब छह बजे इस गांव का केवल राम (55) पीने के पानी के लिए तीन किलोमीटर दूर बावड़ी के पास गया था। इस दौरान जब वापस घर आ रहा था तो चढ़ाई में उसकी सांसे फूलने लगी। चढ़ाई चढ़ने के बाद जब सीधी पगडंडी पर पहुंचा तो अचानक उसके कंधे से पानी से भरा बरतन गिर गया और इसके बाद वह भी जमीन पर गिर गया। गांव की एक महिला ने जब बरतन गिरने की आवाज सुनी तो वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। केवल राम को बेहोशी की हालत में देखकर उसने तुरंत घटना की जानकारी पंचायत प्रधान व अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, मगर तब तक केवल राम दम तोड़ चुका था। गवाही पंचायत के प्रधान रोहित कुमार ने बताया कि यदि गांव में पीने का पानी उपलब्ध होता तो केवल राम की जान नहीं जाती। उधर, इस संबंध में आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता नौहराधार अरशद रहमान ने बताया कि गवाही पंचायत में कुछ दिनों पहले पीने के पानी की समस्या थी, जिसे पूरी पंचायत में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!