पार्किंग न होने से लोग परेशान

शिमला  – शिमला के उपनगर बीसीएस और न्यू शिमला में सड़कों के किनारे खड़े वाहन परेशानी बन रहे हैं। इन स्थानों पर किसी भी तरह की पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से यहां आने वाले लोग सड़कों के किनारे ही वाहन खड़े कर देते हैं। सड़कों के किनारे वाहन खड़े होने से अन्य गाडि़यों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की समस्या इस रोड पर आम हो गई है। सड़कों के दोनों किनारों पर वाहन खड़े होने से अन्य वाहनोंे को चलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है। हालांकि यहां पर क्षेत्र में तीन पार्किंग स्थलों पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन अभी तक यह बनकर तैयार नहीं हुई है। ज्यादातर लोग जो भी इन क्षेत्रों में अपनी गाडि़यां लेकर आते हैं वे सड़क के किनारे पर ही गाडि़यां खड़ी कर देते हैं। यहां तक कि जहां पर लोकल बस स्टॉपेज बीसीएस का बनाया गया है उसके पास भी गाडि़यां सड़क पर पार्क की गई होती हैं। यहां पर बसें खड़ी होने के बाद पीछे से आ रहे वाहनों की लंबी कतारें इस सड़क पर लग जाती हैं। इससे बस ठहराव पर यात्रियों को भी परेशानी आड़े आती है और अन्य लोग भी परेशान होते हैं। न्यू शिमला में पार्किंग की व्यवस्था की बात की जाए तो यहां मात्र सैलानियों में रहने वाले स्थायी निवासियों के लिए ही पार्किंग सुविधा है। यह सुविधा भी हर एक सैक्टर में गठित रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुहैया करवाई गई है। कालोनी में जो भी स्थायी निवासी रह रहे हैं वे अपने घर के बाहर ही गाड़ी सड़क पर पार्क करते हैं। ऐसे में जिन कालोनियों में यह व्यवस्था घरों के बाहर मुख्य सड़क पर है उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। उनकी तय पार्किंग की जगह पर कोई बाहरी वाहन खड़ा कर दिया जाता है, जिससे कि स्थायी निवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान की मांग वहां के स्थानीय निवासी नगर निगम से उठा चुके हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!