पीजी परीक्षाओं के लिए सेंटर तय

By: Apr 25th, 2018 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय जून माह में पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं शुरू करेगा। परीक्षाओं को लेकर परीक्षा फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 28 अप्रैल तक बढ़ा दी है। फार्म भरने की तिथि के साथ ही परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर दिए गए हैं। पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए एचपीयू ने 42 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पीजी के डिग्री कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्स सहित एलएलबी, एमटीए, एफवाईआईसीटीए, बीएचएम के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाओं के साथ ही इन्हीं विषयों की पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही बीए एलएलबी ऑनर्स के पहले से दसवें सेमेस्टर के रि-अपीयर सहित बीटीए ओल्ड सिस्टम के कोर्स की परीक्षाएं छह जून से शुरू होगी। जल्द ही विश्वविद्यालय छात्रों की डेटशीट भी जारी की जाएगी। छात्रों की डेटशीट वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि पीजी की परीक्षाओं के लिए एचपीयू ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षाएं जून माह में होंगी। छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। छात्र 28 अप्रैल तक फार्म भर सकते हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App