पुणे जा सकती है हिमाचल पुलिस

मानव भारती यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी पीएचडी डिग्री

सोलन  –पीएचडी की फर्जी डिग्री के मामले में मानव भारती विवि की तरफ से धर्मपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। विवि के रजिस्ट्रार केके सिंह ने बताया कि कई दिन से सुनने में आ रहा था कि विवि की पीएचडी की फर्जी डिग्रियां पाई गई हैं, जबकि विवि द्वारा अभी कोई भी पीएचडी की डिग्री जारी ही नहीं की गई है। हो सकता है कि किसी अन्य व्यक्ति ने विवि को बदनाम करने के उद्देश्य से फर्जी डिग्रियां बना दी होंे। मामले की जांच के लिए धर्मपुर थाना में शिकायत दी गई है। शिकायत के माध्यम से मांग की गई है कि दोषी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए। विवि द्वारा इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया गया है। पीएचडी की फर्जी डिग्री का मामला कई साल से चर्चा में है। कई दिन यह मामला विधानसभा में भी गूंजा था। इसके बाद विवि द्वारा भी इस मामले में अपने स्तर पर जांच की जा रही है। पुणे के रहने वाले तीन युवकों के पास मानव भारती विवि की फर्जी डिग्रियां हैं, हालांकि ये डिग्रियां अभी पुलिस के हाथ नहीं लगी हैं। आरोप यह भी है कि डिग्री प्राप्त करने के बाद इन युवकों ने नौकरी भी प्राप्त कर ली। इस मामले की शिकायत प्रदेश शिक्षा निदेशालय को भी की गई है। इस मामले में पुलिस पुणे भी जा सकती है। पुणे पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद ही मामले में आगामी खुलासा हो सकता है। एसपी सोलन मोहित चावला ने बताया कि शिकायत आने के बाद पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। फर्जी डिग्रियों का मामला पुणे में दर्ज है। यदि वहां की पुलिस इस बारे में सहायाता मांगती है, तो पुलिस आवश्यक जानकारी मुहैया करवाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!