पुलिस कर्मियों को मिलेगी सीडीआर

अदालत ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड देने के दिए आदेश

शिमला—सूरज लॉकअप हत्याकांड में सीबीआई को झटका लगा है। अदालत ने आरोपी पुलिस कर्मियों को सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) देने के आदेश दिए हैं। वहीं इसके साथ ही अदालत ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है। कोटखाई छात्रा गैंगरेप- मर्डर प्रकरण से जुड़े लॉकअप हत्याकांड मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे 9 आरोपी पुलिस कर्मियों को कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) देने की अदालत ने अनुमति दे दी है। अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान दूरसंचार कंपनियों के नोडल अधिकारियों को आरोपी पुलिस कर्मियों को सीडीआर उपलब्ध करवाने को कहा गया। अदालत ने सीबीआई को भी कॉल डिटेल रिकॉर्ड की कॉपी आरोपियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले  पांच अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सीडीआर देने से इनकार कर दिया था। सीबीआई की दलील दी थी कि सीडीआर के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पहले यह मांग क्यों नहीं की। वहीं आरोपी पक्ष की ओर कहा गया कि जिस सीडीआर को आधार बनाकर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है, उनमें कितनी सच्चाई है, वे यह जानना चाहते हैं। इस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए सीडीआर आरोपी पुलिस कर्मियों को देने के आदेश दिए। इसके साथ ही अदालत ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत आगामी 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं इस मामले में आरोपियों के बुधवार व गुरुवार को एफएसएल लैब जुन्गा में वॉयस सैंपल भी लिए जाएंगे।

गैंगरेप-मर्डर मामले में पूछताछ जारी

सीबीआई की एक टीम ने कोटखाई के बानकुफर में डेरा डाल रखा है, जहां पूछताछ का दौर जारी है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को भी कुछ लोगों को पूछताछ की गई है। सीबीआई पुलिस पहले से गिरफ्तार संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीबीआई इलाके में लोगों की गतिविधियों पर नजरें रखे हुए हैं, खासकर संदिग्ध लोगों पर जांच एजेंसी की कड़ी नजर रखे हुए हैं। गैंगरेप-मर्डर मामले में अगले दो सप्ताह के भीतर हाई कोर्ट में स्टटस रिपोर्ट दायर करनी है, इसके चलते सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। ऐसे में अगले कुछ दिन इस केस के लिए बड़े अहम माने जा रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!