पुलिस भर्ती के साक्षात्कार नौ से

By: Apr 4th, 2018 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल के उत्तरी क्षेत्र के तीन जिलों में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में मैरिट में रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार नौ अप्रैल से शुरू होंगे। उत्तरी क्षेत्र के तहत कांगड़ा, चंबा तथा ऊना के तहत पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा परिणाम में मैरिट में रहे 1197 अभ्यार्थियों को पुलिस विभाग ने कॉल लैटर भेजे हैं। आइजी आफिस धर्मशाला से जिला कांगड़ा, चंबा व ऊना पर्सनल इंटरव्यू शेड््यूल जारी किया गया है। शेड्यूल के तहत पहले नौ अप्रैल को जिला चंबा के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद ऊना तथा कांगड़ा जिलों में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार उत्तरी क्षेत्र के इन तीन जिलों में 399 पुलिस कांस्टेबल के पदों के साक्षात्कार के लिए लिखित परीक्षा में मैरिट के आधार पर युवक-युवतियोंं को कॉल लैटर जारी किए गए हैं। चंबा जिला में 81 पद भरे जाने हैं। इस जिला में लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए नौ से 12 अप्रैल तक पुलिस लाइन चंबा में साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके अलावा ऊना जिला में 82 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 14 से लेकर 17 अप्रैल तक पुलिस लाइन ऊना में चलेगी। जिला कांगड़ा में 236 पदों के लिए भर्ती होनी है। जिला में लिखित परीक्षा में मैरिट में रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 अप्रैल से शुरू होकर पांच मई तक पुलिस लाइन धर्मशाला में होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App