पुलिस वालों के वॉयस सैंपल सील

कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री में सूरज प्रकरण सुलझाने में जुटी सीबीआई

शिमला— कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर प्रकरण से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या मामले में सीबीआई ने आरोपी पुलिस कर्मियों के वॉयस सैंपल ले लिए हैं। दिल्ली से सीबीआई के आए विशेषज्ञों ने फोरेंसिक लैब जुन्गा में वॉयस सैंपल लिए। सैंपल लेने के बाद दिल्ली में जांच करवाई जाएगी। पुलिस लॉकअप हत्या मामले में गुरुवार को भी वॉयस सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रही। गुरुवार को पांच पुलिस कर्मियों के वॉयस सैंपल लिए गए। इससे पहले सीबीआई ने पुलिस जांच दल के प्रमुख रहे आईजी जहूर जैदी, डीएसपी और एक सब-इंस्पेक्टर के वॉयस सैंपल लिए थे। सीबीआई के विशेषज्ञ आरोपी पुलिस कर्मियों के वॉयस सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए सीबीआई की दिल्ली की लैब भेजेंगे। दिल्ली की लैब में इन वॉयस सैंपलों का मिलान करवाया जाएगा। वॉयस सैंपल की रिपोर्ट करीब दो सप्ताह बाद ही जांच एजेंसी को मिल पाएगी। यह रिपोर्ट सीबीआई अदालत में अपने केस मजबूत करने के लिए पेश करेगी। सीबीआई के लिए वॉयस सैंपल की जांच करना बड़ा अहम है। इसके आधार पर ही सीबीआई सूरज हत्या में पुलिस की भूमिका सुनिश्चित कर पाएगी। कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर में पुलिस के विशेष जांच दल ने एक स्थानीय युवक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक आरोपी सूरज की कोटखाई पुलिस थाना के लॉकअप में साल 18 जुलाई की रात को हत्या कर दी गई।

यह था मामला

सीबीआई ने इस मामले में 29 अगस्त को आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी सहित आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 16 नवंबर को एसपी डीडब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई कई पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए थे। इनमें ही कुछ रिकार्डिंग सीबीआई के हाथ लगी है, जिसके लिए वॉयस सैंपल लिए गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!