पूह में सजा स्वास्थ्य शिविर

रिकांगपिओ – किन्नौर जिला के पूह में सेना और प्रशासन द्वारा स्वच्छ पूह अभियान चलाया गया। सेना की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। सेना के चिकित्सकों ने 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांचा और निःशुल्क दवाइयां दी गईं। शिविर में पूह के अलावा डुबलिंग और नामज्ञा के लोगों ने भी स्वास्थ्य लाभ उठाया।  कार्यक्रम में आर्मी ट्राइपिक पब्लिक स्कूल पूह के नन्हे छात्रों ने स्वच्छता पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। स्थानीय लोगों को स्वच्छता पर जागरूक किया गया। इसके अलावा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को शरीर को कैसे बीमारियों से दूर रखा जाए इसके टिप्स दिए गए। तहसीलदार पूह हुसन चंद ने सेना के इस कार्यक्रम की जमकर सरहाना की। उन्होंने कहा कि पूह में गीले और सूखे कचरे को ठिकाने लगाने के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं। लोगों को घरों से निकलने वाले कचरे को इन कूड़ादानों में फेंकना चाहिए। उन्होंने सेना से भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने की मांग की।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!