पेपर चैकिंग में नियमों की अनदेखी का आरोप

हमीरपुर —  मूल्यांकन परीक्षा केन्द्र हमीरपुर में नियमो को दरकिनार कर पेपर चैक किए जा रहे हैं।यही नही ड्यूटी टाइम से भी अधिकतर अध्यापक गायब पाए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड़ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर को परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र बनाया है। जहाँ पर पेपर मूल्यांकन में तैनात   अध्यापक बोर्ड नियमों को दरकिनार कर दिन में 30 से अधिक पेपर चेक कर रहे हैं। यही नही पेपर चेकिंग का टाइम सुबह 10 से शाम 5 बजे का तक है। बताते हैं कि अधिकतर अध्यापक लंच टाइम में पेपर चेक कर ड्यूटी से गायब हो रहे हैं। परीक्षा मूल्यांकन प्रभारी बलवीर चंदेल का कहना है कि पेपर मूल्यांकन में 70 अध्यापको की विभिन्न जिलों से ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को 59 अध्यापक परीक्षा केन्द्र में तैनात थे।पेपर मूल्यांकन में बोर्ड नियमो के तहत ही चेकिंग की जा रही है। स्कूल बोर्ड सचिव हरीश गज्जू का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।अगर ऐसा हैए तो इसकी जांच करवाई जाएगी।पेपर मूल्यांकन का कार्य अगले वर्ष सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में ही चेक किए जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!