पेशी को न आए तो घर से उठा ले जाएगी पुलिस

By: Apr 24th, 2018 12:23 am

आज से नए नियम के तहत शुरू होगा महिला कोर्ट, आयोग को टरकाने वाले अब फंसेंगे

शिमला— महिलाओं से जुड़े मामलों पर मंगलवार से दो दिन सुनवाई होगी। प्रदेश महिला कोर्ट की यह सुनवाई इस बार खास होने वाली है, कारण यह है कि महिला कोर्ट की यह सुनवाई नए नियम से होगी। इसमें अगर कोई कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं आता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही तो की ही जाएगी, लेकिन उसके बाद पेशी में न आने वालों को महिला आयोग घर से पुलिस का सहारा लेकर पेशी के लिए लाएगा।  उल्लेखनीय है कि प्रदेश महिला आयोग की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि लोग आयोग का समय बर्बाद न करें और जब पेशी के लिए समय दिया हो उसी समय  पेशी में आए। बता दें कि महिला आयोग के सदस्यों की हमेशा यह शिकायत रहती है कि ज्यादातर पुरुष वर्ग से कोई भी सुनवाई के लिए नहीं आते,े जिस वजह से घरेलू मामले, महिला उत्पीड़न जैसे महत्त्वपूर्ण मामलों पर भी सुनवाई नहीं हो पाती।  आयोग की ओर से की गई यह पहल काफी सराहनीय  है।  अब अगर महिला उत्पीड़न और घरेलू मामलों की सुनवाई में जो नहीं पहुंचेगा तो आयोग पुलिस के माध्यम से उन्हें सुनवाई में तो लाएंगे ही साथ ही उन पर कोर्ट का समय बर्बाद करने पर कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में महिला  आयोग ने पिछले कोर्ट के बाद गाइडलाइन जारी कर दी थी। जानकारी के अनुसार पिछली सुनवाई में जो नहीं आ पाए थे, इस बार कार्ट में एक बार फिर उन्हें पेश होने के निर्देश हुए हैं। साथ ही महिला कोर्ट की ओर से उनसे जवाबदेही भी कोर्ट में न आने की ली जाएगी। वहीं अहम यह भी है कि कोर्ट का वक्त जाया करने पर न केवल पुरुष वर्ग बल्कि महिलाओं पर भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App