पैरा मेडिकल स्टाफ रखेगी सरकार

 धर्मशाला, कांगड़ा —स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है। पिछले चार माह के कार्यकाल में 260 चिकित्सकों के पद भरे गए हैं। जल्द ही सरकार 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों और 2000 पैरा मेडिकल मिनिस्ट्रियल स्टाफ के पद भरेगी। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के सभागार में कालेज के प्रधानाचार्य, चिकित्सा अधीक्षक तथा समस्त विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर एवं विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ कर हिमाचल प्रदेश सार्वभौमिक स्वास्थ्य संरक्षण योजना को प्रदेश के समस्तजनों तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस वर्ष 2302 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने मरीजों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ  तथा अन्य श्रेणियों के रिक्त पडे़ पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया। इस मौके पर चतुर्थ श्रेणी अराजपत्रित कर्मचारी संघ टांडा के प्रधान गुरुदेव सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिला। उनकी उचित मांगों को स्वास्थ्य मंत्री ने प्राथमिकता पर पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में नगरोटा बगंवा के विधायक अरुण मेहरा, टांडा मेडिकल के चिकित्सा अधीक्षक डा. जीडी गुप्ता, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) कुलबीर राणा, एसडीएम, कांगड़ा शशिपाल नेगी, डीएसपी, पूर्ण चंद सहित कालेज के सभी विभागाध्यक्ष व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!