प्रदूषण से निपटने को तैयार  विभाग

By: Apr 25th, 2018 12:01 am

देहरादून – देहरादून में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए एक कारगर रणनीति बनाई जाएगी। इसके लिए पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोडल बनाया गया है।  जिसमें परिवहन, नगर विकास, वन, लोक निर्माण, पुलिस आदि विभागों को इसमें शामिल किया जाएगा। इस सिलसिले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में बैठक की। जिसमें प्रस्तुतीकरण के जरिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने मॉनिटरिंग की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खासतौर से प्रदूषण के चार प्रमुख कारक होते हैं। वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन, निर्माण की गतिविधियां, खुले में जलाना और सड़क की धूल। इन कारकों को दूर करने के लिए पुरानी गाडि़यों को चरणबद्ध रूप से हटाने का तंत्र विकसित किया जाएगा।  इसके लिए ई-रिक्शा, ई-कारए ई-बस, ई-बाइक को बढ़ावा देना होगा।  उन्होंने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए क्लीन एयर एशिया ने देहरादून का भी चयन किया है। सचिव परिवहन सेंथिल पांडियन ने बताया कि दिसंबर तक सीएनजी की पाइपलाइन आ जाएगी। उसके बाद सीएनजी से गाडि़यों के संचालन को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदूषण को रोकने के लिए 909 ई.रिक्शा का पंजीकरण किया गया है। विद्युत बैटरी या सोलर पावर से चलने वाले वाहनों को कर से छूट दी गयी है। वाहनों के पंजीकरण और नवीनीकरण के समय ग्रीन सेस की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जल्द ही प्रदूषण जांच केंद्रों को वाहन.4 सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 25.61 लाख वाहन संचालित हैं, जिनमे 8.68 वाहन देहरादून में चलते हैं। राज्य में प्रतिवर्ष दो लाख नए वाहनों का पंजीकरण होता है। राज्य में 103 प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित हैं, इनमें 26 जांच केंद्र देहरादून में हैं। बैठक में सचिव आरके सुधांशु, अरविंद सिंह ह्यांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App