प्रदेश को मिले 28 नए डाक्टर

By: Apr 26th, 2018 12:25 am

13 चिकित्सक प्रोमोट कर बनाए खंड चिकित्सा अधिकारी

मंडी— ताबड़तोड़ तबादलों में जुटी हिमाचल सरकार डाक्टरों के खाली पदों को भरने में भी गंभीर दिख रही है। बुधवार को प्रदेश सरकार की ओर से 28 नए एमबीबीएस डाक्टरों को नियुक्ति दी गई है। इसके साथ ही 13 पुराने डाक्टरों को बतौर खंड चिकित्सा अधिकारी पदोन्नत किया गया है। जानकारी के अनुसार हाल ही में सरकार ने 250 से ज्यादा नए डाक्टरों की तैनाती प्रदेश में की है। इसी कड़ी में बुधवार को 28 नए डाक्टर मिलने के साथ ही 13 बीएमओ के खाली पद भी पदोन्नति के जरिए भर दिए गए। हालांकि अभी भी हिमाचल में डाक्टरों की काफी कमी है, लेकिन 250 डाक्टरों की तैनाती के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ अंतर देखने को मिलेगा। बुधवार को नियुक्त किए गए 28 एमबीबीएस डाक्टरों के साक्षात्कार 27 फरवरी, 13 व 28 मार्च, 2018 को लिए गए थे। डाक्टरों को जल्द से जल्द संबंधित क्षेत्रों में तैनाती देने को कहा गया है। जिन नए डाक्टरों को तैनाती मिली है, उनमें डा. मनीष पठानिया को पीएचसी जडेरा (चंबा), डा. रजत शर्मा को सीएच गोहर (मंडी),  डा. अंकिता साहा को पीएचसी थरोच (शिमला), डा. विशाल कौंडल को जोनल अस्पताल धर्मशाला, डा. हशमीन कौर को सीएच चिंतपूर्णी (कांगड़ा), डा. ऋषि कुमार को सीएच किलाड़ (चंबा), डा. हरचन सिंह को चुवाड़ी अस्पताल, डा. धर्मेंद्र को पीएचसी झझाकोठी (चंबा), डा. नीरज शर्मा को बालूगंज (शिमला), डा. अंकुर धीमान को पीएचसी खुंडियां (कांगड़ा), डा. निशांत गजपति को पीएचसी रामशहर (सोलन), डा. अंजलि शर्मा को सीएचसी उदयपुर (लाहुल-स्पीति), डा. हितेंद्र सिंह को पीएचसी लियो (किन्नौर), डा. तमन्ना को सीएचसी कोटखाई (शिमला), डा. पंकज शर्मा को सीएच रोहड़ू, डा. सौरभ बावा को सीएच करसोग (मंडी), डा. प्रवीन कुमार को पीएचसी सुल्तानपुर (सोलन), डा. नीतिश ठाकुर को पीएचसी धरवास (चंबा), डा. सुमेश शर्मा को पीएचसी लानी (शिमला), डा. छुलडिम ग्याछो को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग (लाहुल-स्पीति), डा. एशांत वर्मा को सीएच देहरा (कांगड़ा), डा. खेम सिंह को गुम्मा पीएचसी (शिमला), डा. प्रीतिका को सीएचसी हरोली (ऊना), डा. राधिका साहनी को पीएचसी रेवालपुर (शिमला), डा. सुरिंद्र कुमार को पीएचसी खैरा (शिमला), डा. अखिल कुमार को पीएचसी थरोला (शिमला), डा. पायल ठाकुर को पीएचसी चलाड़ी (चंबा) व डा. सुरजन देव को सीएचसी निचार (किन्नौर) में तैनात किया गया है। इसके अलावा 13 डाक्टरों को पदोन्नत कर खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। इनमें डाक्टर सतीश कुमार, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. राधा शर्मा, डा. सपना शर्मा, डा. कपिल मल्होत्रा, डा. अंजु पुरी, डा. ओम प्रकाश, डा. शालिनी गौतम, डा. दिलावर सिंह, डा. संगीता उप्पल, डा. रमेश चंद गुलेरिया, डा. अनुज कुमार गुप्ता व डा. चमन सिंह को पदोन्नत किया गया है।

कालेज काडर में 29 असिस्टेंट प्रोफेसर

शिमला – प्रदेश के 29 युवा कालेज काडर में अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। लोक सेवा आयोग ने इसके लिए नौ से 19 अप्रैल तक इंटरव्यू करवाए थे। इसके बाद आयोग ने इनके रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इनमें 29 युवाओं को चयनित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों में रोल नंबर 240047  240092  240113  240213  240186 240041 240089 240179 240119 240015 240019 240038 240157 240117 240167 240268 240286 240297 240057 240139 240018 240077 240051 240224 240287 240127 240122 240273 240140 शामिल हैं। आयोग के सचिव संजीव पठानिया ने कहा है कि परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App