प्रदेश में न वसूलें टोकन टैक्स

By: Apr 4th, 2018 12:01 am

प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ ने पंजाब की तर्ज पर मांगी व्यवस्था

शिमला – हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ ने राज्य सरकार से पंजाब की तर्ज पर टोकन टैक्स न वसूल कर स्पेशल रोड टैक्स ही वसूलने की मांग उठाई है। इसके अलावा संघ ने निजी आपरेटर्ज से 4-5 बार वसूले जा रहे ग्रीन टैक्स का भी विरोध किया है। उन्होंने मांग उठाई है कि  इसे भी न्यायसंगत किया जाए, ताकि निजी बस आपरेटर्ज को कुछ राहत मिल सके। प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर का कहना है कि पंजाब में स्टेज कैरिज परमिट पर चल रही बसों से स्पेशल रोड टैक्स वसूला जाता है। उन बसों पर टोकन टैक्स नहीं है, केवल एक ही टैक्स स्पेशल रोड टैक्स है। उन्होंने मांग उठाई कि हिमाचल प्रदेश की स्टेज कैरिज  पर चलने वाली बसों से टोकन टैक्स नहीं लिया जाए। पंजाब की तर्ज पर सिर्फ स्पेशल रोड टैक्स लिया जाए। उन्होंने मांग उठाई है कि पंजाब प्रदेश में न्यूनतम बस किराया 10 रुपए है, जबकि पहाड़ी राज्य होने के बावजूद न्यूनतम किराया पांच रुपए है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग उठाई हैं कि यहां पर भी न्यूनतम किराया 10 रुपए किया जाए। अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि पूर्व हिमाचल प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में एक ग्रीन टैक्स लगाया है, जो एक बस के ऊपर चार से पांच बार थोपा गया है। जब बस की रजिस्ट्रेशन करवानी हो या पासिंग करवानी है, तो उस समय भी भारी भरकम ग्रीन टैक्स वसूला जा रहा है, जो सही नहीं है। इस बारे में सरकार को कई बार बताया गया, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। संघ के महासचिव रमेश कमल ने कहा कि संघ की बैठक 23 फरवरी को निदेशक परिवहन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई थी। बैठक में करीब 10 मुद्दे रखे गए और निदेशक ने कहा कि इन मुद्दों को हिमाचल सरकार के समक्ष रखा जाएगा, जिस पर सरकार ही फैसला लेगी, लेकिन आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App