फेल होने पर नहर में कूदा छात्र

By: Apr 1st, 2018 12:25 am

सुंदरनगर की घटना,  मौके पर तैनात कर्मी ने डूबने से बचाया 

सुंदरनगर — राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल फग्वास के 11वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा में फेल होने पर बीएसएल नहर सुंदरनगर में छलांग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। बीएलएस पुलिस थाना में आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है।  जानकारी के अनुसार रोशन लाल पुत्र देवी सिंह निवासी डोलधार 31 मार्च को रिजल्ट घोषित होने के बाद फेल घोषित किया गया। इस सदमे को वह सहन न कर सका है और आपा खोकर नहर में कूद कर इहलीला समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई और वहां मौके पर मौजूद बीबीएमबी पुलिस कर्मी ने उसे समय रहते पानी से बाहर निकाल दिया और सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज 11वीं का वार्षिक परिणाम स्कूल में घोषित किया गया, जिसमें उक्त छात्र उत्तीर्ण नहीं हो सका। इसी बात से आहत होकर छात्र ने खुदकुशी का प्रयास किया और कंट्रोल गेट के पास नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि छात्र को पानी से बाहर निकाल दिया गया है और अभी छात्र सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। वहीं बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर की पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी है। थानेदार प्रदीप शर्मा ने बताया कि छात्र के बयान कलमबद्ध करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App