बजोली-होली प्रोजेक्ट में काम बंद

मांगें मनावाने के लिए आंदोलन पर डटे रहे कामगार, बैठक में भी नहीं बनी सहमति

भरमौर— बजोली-होली जल विद्युत प्रोजेक्ट में कामगारों की मांगों को लेकर आंदोलनरत इंटक ने दूसरे दिन रविवार को भी काम ठप रहा। प्रोजेक्ट की इक्का-दुक्का साइट्स पर ही थोड़ा-बहुत कार्य हो पाया है। कामगारों ने रविवार को इंटक के बैनर तले कंपनी प्रबंधन के खिलाफ रोष रैली भी निकाली, जिसमें उन्होंने कंपनी प्रबंधन के रवैए को लेकर जमकर गुबार निकाला और नारेबाजी भी की। इंटक का दो टूक कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन उनकी मांगें नहीं मानता, वे काम नहीं करेंगे। इंटक ने कहा कि वह कानून की हद में रहकर मांगें मनवाने के लिए संघर्षरत रहेगी। रविवार को इंटक के बैनर तले वर्कर होली स्थित हेलिपैड पर एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में गैमन और जीएमआर और गैमन कंपनी कार्यालय की ओर रुख किया। इस दौरान कामगारों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इंटक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राम कुमार का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधन मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाती है, तब तक मजदूर हित में आंदोलन जारी रहेगा। बजोली-होली प्रोजेक्ट में मांगों को लेकर आंदोलनरत इंटक की रविवार को प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कंपनी प्रबंधन के साथ आयोजित बैठक फिर बेनतीजा रही। यह दूसरा मौका है, जब मांगों पर सहमति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया हो। अलबत्ता अब सोमवार को लेबर आफिसर मामले को लेकर होली पहुंच रहे हैं। इस बीच इंटक के जिला अध्यक्ष हितेंद्र पठानिया भी यहां कामगारों से बैठक करेंगे। रविवार को होली स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम भरमौर बीके चौधरी, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी और कंपनी समेत इंटक के पदाधिकारी मौजूद रहे। बीके चौधरी ने कहा कि मांगों को लेकर दोनों पक्ष बैठकर बातचीत करें। एसडीएम भरमौर बीके चौधरी का कहना है कि रविवार को होली स्थित विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया था। अब सोमवार को लेबर आफिसर मामला सुलझाने के लिए होली आ रहे हैं। लेबर आफिसर प्रोजेक्ट्स की हर साइट्स पर आकर कामगारों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों को सहयोगात्मक तरीके से बातचीत कर परियोजना का कार्य आरंभ करने की बात कही गई है।

जारी रहेगा संघर्ष

इंटक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राम कुमार का कहना है कि कंपनी प्रबंधन के साथ प्रशासन की मौजूदगी में हुई बैठक में सहमति नहीं बन पाई है। कंपनी प्रबंधन 45 दिन का अटैचमेंट देने की बात कह रही है, जबकि अलाउंस के लिए आनाकानी कर रही है। कंपनी प्रबंधन अलाउंस देने से इनकार कर रही है और बेसिक भी बढ़ाकर देने पर सहमति प्रदान नहीं कर रही। राम कुमार ने कहा कि कंपनी प्रबंधन अगर छह बेसिक देने के लिए तैयार हो जाती है, तो वर्कर इस पर सहमत होने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि बैठक में सहमति नहीं बन पाई है। लिहाजा उनका आंदोलन जारी रहेगा।