बद्दी के दो उद्योगों में आग

By: Apr 29th, 2018 12:25 am

भटोलीकलां की धागा व बुरांवाला केमिकल फैक्टरी में सुलगी चिंगारी ने बरपाया कहर

बद्दी— औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां स्थित धागा उद्योग और बुरांवाला के केमिकल उद्योग में सुबह अचानक लगी आग से करीब 25 लाख कीमत का रॉ मैटीरियल व कूलिंग टावर जलकर राख हो गया।  शनिवार सुबह करीब 7 बजे  भटोलीकलां स्थित उद्योग में पड़ा कॉटन का रॉ-मैटीरियल आग की चपेट में आ गया, जिससे तकरीबन 15 लाख का नुकसान हुआ है, जबकि बरोटीवाला में केमिकल उद्योग उद्योग के कूलिंग टावर में भी अचानक आग लग गई, जिससे करीब 10 लाख के  नुकसान का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक  बरोटीवाला के तहत बुरांवाला स्थित केमिकल उद्योग के कूलिंग टावर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई।  सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी देवेंद्र सिंह की अगवाई में दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। डेढ़ घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में उद्योग के पिछले हिस्से में लगा कूलिंग टावर पूरी तरह से जलकर राख हो गया।  फायर अफसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग उद्योग के कूलिंग टावर के समीप लगी। दमकल विभाग के दो फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। देवेंद्र सिंह ने बताया कि डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लीडिंग फायरमैन की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड की इस घटना में लगभग लाखों का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है जबकि 50 लाख की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचाया गया है।  सरी घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे  बद्दी के धागा उद्योग में घटी,यहां अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर रुई की गांठे तथा मशीनरी  आग की भेंट चढ़ गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी की घटना से 15 लाख के नुकसान का अनुमान है, आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App