बल्ला घुमाओ, एक लाख जीतो

हमीरपुर, बड़सर, सुजानपुर, भोरंज, नादौन, में होंगे क्रिकेट मैच

सुजानपुर  – प्रदेश में पहली बार किसी संसदीय क्षेत्र पर आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में मैच आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद तीन जिला मुख्यालयों हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर में मैच होंगे, उसके उपरांत फाइनल मैच होगा। सर्वकल्याणकारी संस्था के युवा संपर्क विंग के संयोजक अभिषेक राणा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के तहत एक लाख का प्रथम पुरस्कार, 51000 का द्वितीय पुरस्कार व 21000 का तृतीय पुरस्कार रखा गया है। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर आयोजित मैचों के लिए अलग से पुरस्कार होंगे। 15 मई से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मैचों का सिलसिला शुरू होगा तथा 13 मई तक टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर के मैच हमीरपुर, बड़सर, सुजानपुर, भोरंज, नादौन व धर्मपुर में आयोजित होंगे।  बिलासपुर जिला के मैच बिलासपुर, श्रीनयनादेवी झंडूता व घुमारवीं में खेले जाएंगे। ऊना जिला के मैच ऊना, हरोली, चिंतपूर्णी, अंब, कुटलैहड़, देहरा व जसवां परागपुर में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर 16-16 ओवर, जबकि जिला स्तर पर 20-20 ओवर के मैच होंगे। खिलाडि़यों के पास हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट होना जरूरी है और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इन मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!