बाथरूम जाते ही उड़ाया मोबाइल

हमीरपुर  – व्यक्ति को बाथरूम में जाता देख शातिर ने कमरे से 15 हजार रुपए का मोबाइल चुरा लिया। पीडि़त ने पुलिस थाना हमीरपुर में लिखित में शिकायत सौंपी है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि उसका मोबाइल सुबह चोरी हो गया है। हालांकि किसी पर शक होने की बात नहीं कही है। पुलिस ने व्यक्ति से मोबाइल को ईएमआई नंबर मांगा है। इसके बाद मोबाइल को ट्रेस किया जाएगा। जानकारी के अनुसार राजकुमार निवासी भाटी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह अपने घर में था। वह नहाने के लिए बाथरूम गया तथा मोबाइल कमरे में रख दिया। जब बाथरूम से बाहर आया तो मोबाइल वहां नहीं था। पूरे घर में ढूंढने पर भी मोबाइल नहीं मिला। उसने बताया कि नहाने से पहले उसने अपनी ऐनक तथा मोबाइल एक जगह इकट्ठे रखे थे।  ऐनक मिल गई, लेकिन मोबाइल गायब था। उसने बताया कि मोबाइल में उसके कई महत्त्वपूर्ण डाक्यूमेंट थे। उसने बताया कि ईएमआई नंबर जल्द उपलब्ध करवा देगा। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ईएमआई नंबर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!