बास्केटबाल में आर्मी विजेता  

घुमारवीं —घुमारवीं में चल रहे जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव की खेलकूद प्रतियोगिता की बास्केटबाल स्पर्धा में आर्मी विनर तथा घुमारवीं की टीम रनरअप रही। फाइनल में आर्मी की टीम ने घुमारवीं को 81-57 से हराया। जबकि वालीबाल का खिताब साई होस्टल बिलासपुर ए की टीम ने जीता। फाइनल में साई होस्टल की ए टीम ने बी टीम को सीधे सैटों में 2-0 से पराजित किया। घुमारवीं में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता की बास्केटबाल स्पर्धा की सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया गया। पहले सेमीफाइनल मैच में घुमारवीं ने हमीरपुर की टीम को 55-35 से पराजित किया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच आर्मी की टीम व कांगड़ा के बीच हुआ। इसमें आर्मी ने कांगड़ा को 38 के मुकाबले 54 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आर्मी ने घुमारवीं को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। खेलकूद की वालीबाल स्पर्धा में शुक्रवार को जीती टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें पहला सेमीफाइनल स्पोर्ट्स क्लब बद्धाघाट तथा साई होस्टल बी की टीमों के बीच हुआ। इसमें साई स्पोर्ट्स होस्टल ने स्पोर्ट्स क्लब बद्धाघाट को सीधे सैटों में 3-0 से पराजित किया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच साई स्पोर्ट्स होस्टल बिलासपुर ए तथा स्पोर्ट्स क्लब बरठीं के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण रहा यह सेमीफाइनल मैच पांच सैटों तक चला। इसमें साई होस्टल बिलासपुर ए की टीम 3-2 से विजेता रही। फाइनल में साई होस्टल बिलासपुर ए तथा साई होस्टल बिलासपुर बी के बीच मुकाबला हुआ। इसमें साई होस्टल बिलासपुर ए की टीम विजेता रही। इस मौके पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक जोगेंद्र सिंह राव, कर्म चंद, जगदीश पहलवान, प्रेम वशिष्ठ, सुरजीत, विपन चंदेल, योगराज, अशोक कुमार व ज्योति प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे।

कबड्डी का खिताब साई होस्टल के नाम

जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव में कबड्डी स्पर्धा का खिताब साई होस्टल बिलासपुर के नाम रहा। जब कि उपविजेता हिम अकेडमी नम्होल की टीम रही। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। इसमें साई होस्टल बिलासपुर ने नम्होल की टीम को 23  के मुकाबलों 29 अंकों से पराजित किया।