बिजली बोर्ड के जेओए का प्रशिक्षण पूरा

शिमला – हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा शिमला के सांगटी स्थित एसीएसटीआई संस्थान में अनुबंध आधार पर नवनियुक्त जूनियर आफिस असिस्टैंट (आईटी) को दिया जा रहा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार  को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 50 जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) ने भाग लिया। इस अवसर पर बोर्ड लिमिटेड के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) राजीव शर्मा ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से नवनियुक्त कर्मचारी को जहां अपने संस्थान की जानकारी मिलती है, वहीं उसमें एकता और सहभागिता की भावना भी जागृत होती है।  उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से नवनियुक्त कर्मचारियों की कार्य क्षमता में गुणवता भी आएगी और कार्यालय संबंधी कार्यों के सुधारों की प्रक्रिया और अधिक सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी योग्यता, निष्ठा और कार्य संस्कृति को अपनाकर स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड को और आगे ले जाने में सफल होंगे। उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों से नई प्रकार की जानकारी से रूबरू होने का भी आग्रह किया। यहां बोर्ड लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक (कार्मिक)कुमुद सिंह ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को विभिन्न विषयों जिसमें सैप भी शामिल था, की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा अपने नवनियुक्त कर्मचारियों को रिफे्रशर कॉर्स भी करवाएं जाएंगे। बोर्ड के उप निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने नवनियुक्त कर्मचारियों का बोर्ड लिमिटेड परिवार में स्वागत किया। उन्होंने सूचना प्रबंधन बारे जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने व्यवसाय में दक्षता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संवाद भी स्थापित करने चाहिए। इस अवसर पर विद्युत वृत शिमला के उपमुख्य अभियंता ईं. पंकज डडवाल और वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता सिटी विद्युत मंडल शिमला ईं. राजेश चांदला भी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!