बीच में बंद कर दिया सड़क का काम

बिलासपुर – सायरडोभा ग्राम पंचायत के तहत करोट से फकरेड़ा दलित बस्ती के लिए निर्माणाधीन संपर्क सड़क का कार्य कुछ लोगों द्वारा बीच में ही रोक दिया गया है। इसके चलते दलित बस्ती के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने जिला प्रशासन और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि यदि जल्द से जल्द सड़क का कार्य आगे शुरू नहीं करवाया गया तो जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक कार्यालयों के घेराव करने के लिए विवश होना पड़ेगा। शुक्रवार को यहां परिधि गृह में पत्रकार वार्ता में रामलाल ठाकुर ने कहा कि विडंबना यह है कि फकरेड़ा दलित बस्ती के 80 परिवारों को बेवजह परेशान एवं प्रताडि़त किया जा रहा है। भाजपा से जुड़े नेताओं द्वारा पुलिस के माध्यम से ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जिसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि 182 ग्रामीणों ने सड़क का कार्य शुरू करने के लिए जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन भी प्रेषित किए हैं, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। जिला प्रशासन भी जनहित के मसलों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। रामलाल ठाकुर ने राजपुरा और नयनादेवी क्षेत्रों में खैर कटान के मामले सामने आए हैं जिन पर अभी तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। दूसरी ओर, नयनादेवी नगर परिषद एरिया में रेहड़ी-फड़ी लगाकर रोजी चला रहे साठ के करीब लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिससे उनकी रोजी छिन गई है। इस अवसर पर एडवोकेट रामसरण ठाकुर, सरपाल सिंह और सोयरडोभा पंचायत के उपप्रधान महेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!