बीडीटीएस ने सीएम राहत कोष में दिए 15 लाख

शिमला में मुख्यमंत्री को सौंपी राशि, किराया बढ़ाने के लिए सौंपा मांग पत्र

शाहतलाई – बीडीटीएस बरमाणा की कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को किराया बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को शिमला सचिवालय में सदर विधायक सुभाष ठाकुर व घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा हैं। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान रमेश ठाकुर की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपए का चेक भी समस्त सभा आपरेटर की ओर से दिया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यकारिणी को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही उपरोक्त मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर सभा की ओर से महासचिव कुलदीप गौतम, सभा चेयरमैन पवन कौशल, कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान चंदू राम ठाकुर, उपप्रधान प्रदीप ठाकुर, पूर्व महासचिव एवं सदस्य रजनीश ठाकुर, मुख्य संरक्षक  सुरेश चौधरी, मुख्य सलाहकार जय सिंह ठाकुर, संयुक्त सचिव विनय वर्मा, सलाहकार संतोष कुमार, प्रवक्ता कमल किशोर, ट्रांसपोर्टर विपिन बिहारी, चमन कुमार, प्रेमलाल ठाकुर, स्वदेश ठाकुर व नंदलाल ठाकुर इत्यादि अन्य गणमान्य ट्रांसपोर्ट अभी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!