बीबीएन की जहरीली हवा ताजा करेंगे बूटे

बीबीएन-नालागढ़ –उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कहा कि प्रदूषण को न्यूनतम स्तर तक लाने तथा हिमाचल के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ मिलजुलकर कार्य करना होगा। उपायुक्त बुधवार को नालागढ़ में ‘‘वायु प्रदूषण रोकथाम पौधारोपण अभियान’’ (पोल्यूशन अबेटिंग प्लांट्स अभियान-पापा) के अंतर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा वृक्षारोपण के माध्यम से हरित हिमालय के सपने को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 28 मार्च को ‘‘वायु प्रदूषण रोकथाम पौधारोपण अभियान’’ का शुभारंभ किया। अभियान के लिए मुख्य रूप से सोलन जिला के बद्दी, नालागढ़, परवाणू, कांगड़ा जिला के डमटाल, सिरमौर जिला के कालाअंब तथा पावंटा साहिब, मंडी जिला के सुंदरनगर तथा ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पौधरोपण अभियान का प्रथम चरण विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को आरंभ किया जाएगा। प्रथम चरण में चिन्हित सभी स्थानों पर 50-50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। अभियान का दूसरा चरण राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्रथम जुलाई को आरंभ होगा। दूसरे चरण में इंडोर प्लांट लगाएं जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार प्रथम चरण के पौधों को बदला जाएगा। विनोद कुमार ने कहा कि सोलन जिला के बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ तथा परवाणू में अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों तथा पंचायत प्रधानों से आग्रह किया कि वे इस संबंध में 25 मई  तक उन पौधों की मांग उपमंडलाधिकारी नालागढ़ को प्रेषित करें, जो अभियान के प्रथम चरण में लगाए जाएंगे। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डा. आरके ने अभियान के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष मनोज वर्मा, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केसी चमन, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, सहायक आयुक्त परवाणू एसपी जसवाल, वन मंडलाधिकारी नालागढ़ जेएस शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ एचसी शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ केडी जस्सल, वर्धमान के अनुराग पूरी, यूनीपेच रबर लिमिटेड के बीएस ठाकुर, इंडेग रबर के अनिल शर्मा, अन्य औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!