बी प्लान चैंपियनशिप का आयोजन

शिमला    – शिमला एपी गोयल विश्वविद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को मेकइंटर्न और इकोजकंपनियों द्वारा प्रायोजित किया गया। इस कार्यशाला  के मुख्य वक्ता  एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनर  कार्तिक मेहता ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में शिमला विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. डॉ अश्विनी कुमार और कुलपति डॉ तेजप्रताप भी मौजूद रहे। इस कार्यशाला  में बी प्लान चैंपियनशिप  का आयोजन किया  जिसका पहला भाग एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय और दूसरा भाग आईआईएमकोझिकोडे(केरल)में होगा इसमें  पी गोयल शिमला विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसका उद्देश्य  छात्रों को एंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के छात्र सागर गुप्ता, अंजली गुप्ता, सुरेश  चौधरी ,मोहम्मदू बैरी और इमैनुअल जैरी का चयन दूसरे भाग के लिए किया गया जोकि   आईआईएम  को झिकोडे (केरल) में  होगा । इस कार्यक्रम की संयोजकता एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग की प्रोफेसर वंदना चौहान ने की।