बुड्ढा मल ज्वेलर्स में आज लगेगा मेला

पालमपुर—पालमपुर के जाने-माने ज्वेलर्स बुड्ढा मल में अक्षय तृतीया का त्योहार  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस साल अक्षय बुधवार को है। इस दिन बुड्ढा मल ज्वेलर्स द्वारा विशेष छूट अपने ग्राहकों को दी जाएगी। शोरूम के मालिक सतीश करवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सभी ग्राहकों को सोने के गहनों की लेबर पर 40 प्रतिशत और डायमंड के गहनों  पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम के आधुनिक गहने के एक से बढ़कर एक  200 तरह  के डिजाइन  वाले गहने 3000 से अधिक वेरिएंट में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनके शोरूम में अहमदाबादी व डायमंड कुंदन एंटिक के जड़ाउ आदि हॉलमार्क के गहने उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया देशभर में हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाला सबसे पवित्र और शुभ दिन में से एक है। यह माना जाता है कि जो भी कार्य इस दिन शुरू होता है वह हमेशा विजय पूर्ण हो जाता है। इस प्रकार यह दिन शुभकामनाएं सफलता और भाग्य लाभ का एक प्रतीक है। ऐसा माना जाता है अक्षय तृतीया के दिन पंचांग देखे बिना कोई भी शुभ एवं मंगल कार्य जैसे जमीन ज्यादातर की खरीद,  गृह प्रवेश, विवाह, जैसे किए गए  कार्य विशेषकर आभूषणों की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया के दिन अति उत्तम माना गया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!