ब्यास के किनारों पर नजर रखेगी पुलिस

मनाली – ब्यास नदी के किनारे सैलानियों को जाना महंगा न पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। प्लान के तहत सैलानियों को नदी के किनारों से दूर रहने के लिए जहां पुलिस के जवान जागरूक करते नजर आएंगे, वहीं पुलिस की एक टीम पिरड़ी से लेकर  मनाली तक के उन सभी प्वाइंटों का का जायजा दिनभर लेती रहेगी, जहां अक्सर सैलानी वाहनों से उतर नदी के किनारों पर पहुंचते है। यहीं नहीं, जिला प्रशासन ने जहां  इन संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं, वहीं अब पुलिस भी समर सीजन को ध्यान में रखते हुए सैलानियों को नदी के किनारों से दूर रहने के लिए अर्लट करती नजर आएगी। यहां बता दें कि पुलिस प्रशासन ने समर सीजन के लिए जहां मनाली में पहुंचने वाले सैलानियों को ट्रैफिक जाम से न निपटना पड़े, इसके लिए पहले ही मास्टर प्लान तैयार कर रखा है, जिसके तहत करीब 350 जवानों को समर सीजन के लिए कुल्लू से लेकर मनाली तक तैनात करने की बात कही गई है।  पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि पुलिस ने मास्टर प्लान के तहत ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया है।