भट्टू समूला फार्म की दर्जनों कनाल भूमि खाली

पालमपुर —कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर भटू समूला स्थित फार्म में  सब्जियों की उत्तम पनीरी उपलब्ध करवाए जाने का दावा हवा में झूलता दिखाई दे रहा है। कभी  कृषि विभाग ने इस फार्म में उत्तम किस्म की सब्जी बीज व उत्तम पनीरी उगाने की मिसाल कायम की थी। बता दें कि अब यहां दर्जनों कनाल जमीन खाली पड़ी है।  दो पोलीहाउस निर्मित किए गए हैं, लेकिन एक पोलीहाउस में ही सब्जियां बीजी गई हैं। लोग दूर-दूर से पनीरी व बीज लेने यहां पहुंचते थे। अब आलम यह है कि भट्टू कृषि विभाग के फार्म के नजदीक राजकीय राजमार्ग पर कुछ निजी किसान अब इस जिम्मेदारी को संभाल कर लोगों को सीजनल सब्जियों की पनीरी उपलब्ध करवा रहे हैं। इस फार्म  के बाहर  कृषि विभाग द्वारा एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें साफ  शब्दों में लिखा है कि यहां हर मौसम में उगाई जाने वाली उत्तम किस्म की सब्जी की पनीरी मिलती है, लेकिन  लोगों व  किसानों को  कृषि विभाग सब्जी की पनीरी  समय-समय पर उपलब्ध नहीं करवा पा  रहा है, बल्कि इस कार्य को स्थानीय प्रगतिशील किसान मिट्ठू राम व तीखु राम  इस कमी को   पूरा कर रहे हैं। किचन गार्डन के हजारों शौकीन गाडि़यां रोक कर यहां से इन दिनों घीया, कदू, करेला, डानी, खीरा, मटर फली, तर,  लाल मिर्चए व बैंगन की विभिन्न किस्मों की पनीरी खरीद कर रहे हैं । प्रगतिशील किसान तिखू राम ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि सीजनल सब्जियों की पनीरी उगाने का धंधा पिछले कई सालों से अपने पार्टनर मिट्ठू राम के साथ कर रहे हैं। यह किसान कड़ी मेहनत के साथ  लगभग सात कनाल जमीन पर सीजनल सब्जियों की पनीरी उगाकर कृषि विभाग के फार्म हाउस के निकट उचित दामों पर बेचते हैं। इस किसान का कहना है कि  रोजाना लगभग  दो हजार रुपए से अधिक सब्जी की पनीरी बेचते हैं । उसका यह भी कहना है कि उत्तम किस्म का बीज  यहां नहीं खरीदते हैं, बल्कि पंजाब के जालंधर से लाकर यहां  बीजते हैं। हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के भट्टू समूला  सब्जी बीज उत्पादन फार्म अब विभाग द्वारा किन्हीं कारणों से समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाने सब्जी की उत्तम पनीरी व बीज से  लोगों को वंचित होना पड़ रहा है। हालांकि यहां दर्जनों करनाल भूमि होने के बावजूद मात्र दो पोलीहाउस यहां निर्मित किए गए हैं।  इस संबंध में जब  जिला कृषि अधिकारी अरुण व्यास संपर्क साधा गया, तो उन्होंने बताया कि मार्च 2018 तक यहां सब्जियों  की पनीरी उगाकर लोगों को उपलब्ध करवाई गई है। अगले सीजन  का ध्यान रखते हुए  इस फार्म के पोलीहाउस में उत्तम किस्म की सब्जियों की पनीरी बीजी  गई हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!