भराड़ी में गूंजे पहाड़ी गाने 

By: Apr 4th, 2018 12:10 am

भराड़ी —अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसमेंमुख्यातिथि के तौर पर समाजसेवी कमलदेव राव ने शिरकत की। मेला कमेटी प्रधान करतार चौधरी ने मुख्यातिथि कमलदेव राव को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर भटेड द्वारा स्वागत गीत व पहाड़ी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कृतिका ने नृत्य, प्रेमी देवी ने बिलासपुरी लोकगीतों से लोगों का मन मोहा। मेला कमेटी करतार चौधरी अजमेरपुर मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला। उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा योगा की प्रस्तुति दी। हिम गुरुकुल लदरौर द्वारा बहुबली एकांकी प्रस्तुत की । प्राथमिक पाठशाला भराड़ी द्वारा मइया यशोदा पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय वरिष्ठ पाठशाला डुमहेर द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर एकांकी प्रस्तुत की। सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ी द्वारा शिवाय नृत्य प्रस्तुत किया। हिम ज्योति पब्लिक  स्कूल भराड़ी द्वारा देश भक्ति गाने पर नृत्य व अंकिता द्वारा योगा प्रस्तुत किया गया। अनन्या द्वारा योग प्रस्तुत किया गया। हिम गुरुकुल स्कूल लदरौर द्वारा भरत नाट्यम प्रस्तुत किया गया। राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा स्वच्छता व शिक्षा की गुणवत्ता पर एकांकी प्रस्तुत की।  राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराड़ी द्वारा एकांकी प्रस्तुत की। आईटीआई भराड़ी द्वारा देश भक्ति गाना प्रस्तुत किया गया। सुखमन द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किया गया। अक्षय व दोस्तों ने नृत्य, रिद्धिमा द्वारा नृत्य। पलक द्वारा नृत्य। महिला मंडल तुनसु द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया।  इस अवसर पर ख्याली राम, जय कृष्ण, दुनी चंद, सुभाष ठाकुर, आजाद चंद वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मीना जसवाल, राजेश ठाकुर, रंजीव चौधरी, राजेंद्र जगोता, अजय शर्मा, प्रभु राम, अश्वनी शर्मा, सतीश सहगल, अशोक व मदन बंथरा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App