भागवत सुनने गई महिला की झील में लाश

By: Apr 18th, 2018 12:10 am

सुंदरनगर —मंगलवार को सुंदरनगर शहर के साथ लगते देरडू गांव की 38 वर्षीय सावित्री देवी का शव बीएसएल जलाशय से रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुआ है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं, शव का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बीएसएल जलाशय के जिस हिस्से से शव बरामद हुआ है। वहां आज तक बाड़बंदी नहीं की गई है। अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि महिला की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है, जबकि महिला की एक बेटी है, जो कि नर्सिंग कर ही है और एक नौंवी कक्षा में अध्ययनरत बेटा है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह शीश महल के पास जब लोगों ने इस शव को तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त 38 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी प्यारा सिंह निवासी देरडू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सावित्री देवी बीती 13 अप्रैल को किसी दूसरे गांव में भागवत कथा सुनने को गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।  एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टांत में मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।  वहीं, डिप्टी एसपी तरनजीत सिंह का कहना है कि महिला के मौत मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App