मंडी में दो चरानियों की तलाश

By: Apr 4th, 2018 12:01 am

कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर केस में सीबीआई ने दी दबिश

शिमला— कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई चरानियों की तलाश में जुट गई है। सीबीआई दो चरानियों की तलाश कर रही है, जो कि वारदात के समय में हलाइला के जंगलों में काम पर थे। लेकिन इसके बाद वे गायब हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की एक टीम ने मंडी दबिश दी है, लेकिन वे जांच एजेंसी के हाथ नहीं लगे। वहीं सीबीआई ने कोटखाई में पहले गिरफ्तार एक संदिग्ध आरोपी से करीब एक घंटे तक कड़ी पूछताछ की है। कोटखाई छात्रा गैंगरेप मर्डर मामले में सीबीआई इलाके में काम करने वाले मजदूरों की जांच पड़ताल में जुटी है। बीती साल 4 से 6 जुलाई तक इस वारदात के समय में हलाइला इलाके में कुछ चरानी काम कर रहे है। इनमें दो चरानी मंडी के भी बताए जा रहे हैं। सीबीआई अब इन चरानियों की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की एक टीम ने इसी कड़ी में मंडी में गई जहां दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि ये वारदात से पहले ये लोग वहां मौजूद थे, लेकिन इसके बाद ये यहां से गायब हो गए थे। सीबीआई ने मोबाइल डंप डाटा की जांच की है, इसके आधार पर सीबीआई को कुछ सुराग मिले हैं। इसके आधार पर सीबीआई अब जांच को आगे बढ़ा रही है। इसी  कड़ी में मंडी में यह दबिश गई है लेकिन सीबीआई के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। यही नहीं सीबीआई की एक अन्य टीम ने कोटखाई के हलाइला में एक संदिग्ध से पूछताछ की है। सीबीआई  ने करीब एक घंटा तक आरोपी से पूछताछ कर कई सवाल दागे। सीबीआई ने बीते दिन इस मामले में हलाइला में भी पुंलिस द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए दो लोगों से भी पूछताछ की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App