मनाली के सोलंग गांव को रोप-वे

मनाली – मनाली के सोलंग गांव के लिए जल्द रोप-वे बनेगा। यहां के ग्रामीणों को रोप-वे की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने कसरत तेज कर दी है। शुक्रवार को सोलंग गांव में रोप-वे के सर्वे के लिए शिमला से मेकैनिकल इंजीनियर के साथ वन विभाग के उच्चाधिकारियों की एक टीम पहुंचेगी। सोलंग गांव जहां कुछ समय पहले भू-स्खलन की जद में आ गया था और यहां के घरों में दरारें आ जाने से जहां ग्रामीणों ने सरकार से इस समस्या का समाधान मांगा था। वहीं, सरकार के प्रभावशाली नेता व वन मंत्री का गृह क्षेत्र होने की बजह से सरकार ने अब जहां इन ग्रामीणों के लिए नदी को पार करने के लिए पुल बनाने का ऐलान किया है। वहीं, सोलंगनाला के समीप से सोलंग गांव के लिए एक रोपवे भी बनाने की योजना है। शिमला से शुक्रवार को टीम उक्त रोप-वे के सर्वे के लिए पहुंच रही है। यहां बता दें कि सोलंगनाला में सैलानियों के लिए पहले ही जहां एक राप-वे स्थापित किया गया है, जिसे सैलानियों ने खासा पसंद भी किया है। मनाली के प्राचीन गांवों में शामिल सोलंग गांव के ग्रामीणों को अब रोप-वे की सुविधा देने की योजना सरकार ने बनाई है। इस रोप-वे के सर्वे के लिए पहुंच रही टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर जहां सरकार को सौंपेगी। वहीं, अब सरकार ने इस ओर कसरत शुरू कर दी है। वन विभाग के डीएफओ कुल्लू डा. नीरज चड्डा का कहना है कि रोपवे के सर्वे के लिए शिमला से एक विशेष टीम शुक्रवार को मनाली पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि अभी रोप-वे का सर्वे किया जाएगा। उसके बाद इसका प्रारूप तैयार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों की मांग को भी सरकार के समक्ष उठाते हुए वहां बडे़ पुल के निर्माण की योजना को भी हरी झंडी दिलवाई।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!