मनाली खूबसूरत…पर सड़कें आफत

मनाली —कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को घाटी की सड़कें सबसे ज्यादा परेशान कर रही हैं। सैलानी यहां खुद आकर जहां पर्यटक स्थल की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं सड़कों की खस्ता हालत पर प्रशासन व सरकार को कोस रहे हैं। मनाली में समर सीजन का आगाज हो चुका है। ऐसे में सैलानियों का ग्राफ जहां दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, वहीं सड़कों की खस्ता हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है। सड़कों पर पड़े गड्ढ़ों की बात करें तो ये इतने बड़े और गहरे हो गए हैं कि दो पहिया वाहन चालकों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं हैं। सड़कों की हालत खराब होने के कारण मनाली से कुल्लू के बीच में अकसर ट्रैफिक जाम लग रहा है, जिससे सैलानियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सैलानी तो यहां तक कह रहे हैं कि कुल्लू-मनाली की वादियां बेहद खूबसूरत हैं और इनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। ऐसे में जब वे सड़कों को देखते हैं तो इनकी खस्ता हालत देख दूसरी बार इस पर्यटक स्थल में न आने की सलाह दूसरों को देते हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि फोरलेन के कार्य के चलते जहां राइट बैंक सड़क की हालत खराब हो चुकी है, वहीं लेफ्ट बैंक सड़क को पहली मई से चकाचक किया जाना है।  पीडब्ल्यूडी ने काम के लिए टेंडर भी कर दिए हैं। ऐसे में जब घाटी में समर सीजन पीक पर होगा  तो उस समय पीडब्ल्यूडी सड़कों को पक्का करने में जुटा होगा। लिहाजा इसका परिणाम कुल्लू-मनाली की सड़कों पर इस दौरान ट्रैफिक जाम आम होगा। दिल्ली से मनाली घूमने आए सैलानी सोमश, रितेश, हिमानी का कहना है कि मनाली काफी खूबसूरत जगह है। यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं। उनका कहना है कि बस यहां पहुंचन खराब सड़कों की वजह से थोड़ा मुश्किल है और ट्रैफिक जाम सैलानियों को परेशान करने वाला है। उनका कहना है कि प्रशासन को यहां की सड़कों की हालत को सुधारना चाहिए। उधर, उपायुक्त कुल्लू यूनुस का कहना है कि संबंधित विभाग को सड़कों ही हालत सुधारने के लिए कहा गया है। पहली मई से विभाग सड़क पर टायरिंग का काम शुरू करेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!