मनाली में तैनात होगी आठ रिजर्व फोर्स

 

 मनाली —मनाली में समर सीजन की बेहतर व्यवस्था बनाने व घाटी में होने वाले वीवीआईपी दौरोें को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस फेहरिस्त में पुलिस ने बटालियन से आठ रिजर्व फोर्स की मांग की है, साथ ही 140 होमगार्डों को मनाली में तैनात कर दिया है। समर सीजन के साथ ही घाटी में 28 अप्रैल को पहुंच रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जहां तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं, इस दिन कुल्लू दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा का जिम्मा भी जिला पुलिस ने संभाल लिया है। ऐसे में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी 28 अप्रैल को ही कुल्लू दौरे पर पहुंच रहे हैं। लिहाजा, वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपने आला अधिकारियों से कुल्लू-मनाली के लिए आठ रिजर्व फोर्स को घाटी में भेजने की मांग की है। इस फोर्स की मांग के पीछे जहां कुल्लू में 28 अप्रैल से शुरू हो रहे तीन दिवसीय पीपल जातर मेले का बड़े स्तर पर होने वाला आयोजन भी है। वहीं, मनाली में शुरू हो चुके समर सीजन में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जवानों की मांग की है। हालांकि पुलिस की मद्द के लिए जिला प्रशासन ने होमगार्ड के 140 जवानों को मनाली व अन्य पर्यटक स्थलों पर तैनात कर दिया है। बावजूद इसके मनाली में तेजी से बढ़ रहे सैलानियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन इन रिजर्व फोर्स के जवानों को पर्यटक स्थल पर तैनात करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन ने जहां आठ रिजर्व बटालियन को घाटी में 15 अप्रैल तक भेजने की मांग की थी। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में पुलिस की उक्त रिजर्व फोर्स  के जवानों की ड्यूटी लगने से अब तक कुल्लू पुलिस प्रशासन को यह रिजर्व फोर्स नहीं मिल सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीवीआईपी के कुल्लू-मनाली के दौरे को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक बार फिर अपने उच्च अधिकारियों से उक्त रिजर्व फोर्स को जल्द से जल्द घाटी में भेजने की मांग की है। बताया जा रहा है कि गत वर्ष भी प्रशासन ने करीब छह रिजर्व फोर्स के जवानों को कुल्लू-मनाली में समर सीजन के दौरान तैनात किया था। ऐसे में समर सीजन के साथ-साथ वीवीआईपी दौरों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस ने बटालियन से आठ रिजर्व फोर्स भेजने की मांग की है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने बटालियन से आठ रिजर्व फोर्स जल्द से जल्द भेजने की मांग की है। उन्होंने बताया कि घाटी में समर सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में जहां पुलिस की प्राथमिक समर सीजन में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने की है। वहीं, वीवीआईपी के दौरों को ध्यान में रखकर पुलिस ने यह कदम उठाया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!