मांस की दुकानों का निरीक्षण

राजगढ़ – उपमंडल मुख्यालय में चल रही मीट की दुकानों पर गुरुवार सुबह उपमंडलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण की खबर से  मीट की दुकानें चला रहे दर्जनों दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय लोग इस कार्रवाई से बहुत खुश नजर आए, क्योंकि लोक संपर्क विभाग के कार्यालय के समीप इन दुकानों में न केवल गंदगी का आलम है बल्कि यहां पसरी गंदगी व बदबू से गुजरना भी दुश्वार है। मौके की हालत देखकर उपमंडलाधिकारी ने इन दुकानों को एक बार तुरंत सील करने के आदेश दे दिए, लेकिन इन दुकानदारों द्वारा गुरुवार का दिन सफाई व्यवस्था के लिए दिए जाने का आग्रह करने पर उन्होंने पांच बजे तक का समय दिया। मौके पर इन मीट के दुकानदारों द्वारा वहीं पर मुर्गों और बकरों को काटे जाने और सारे पंख और अन्य गंदगी वहीं नाले में डालने की शिकायत थी और वहां रह रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। यही नहीं पास में ही एक बंद कमरे में दर्जनों बकरियों को रखे जाने की भी जानकारी मिली जो बेहद छोटे घुटन भरे कमरे में रखे गये हैं। पशु कु्ररता रोकथाम अधिनियम के तहत उसे भी आज की ही मोहलत दिए जाने की सूचना मिली है। बता दें कि यहां अभी तक स्लाटर हाउस की व्यवस्था नहीं हैं, जहां पशुओं का वध किया जा सके। साथ ही मारने और बेचने से पूर्व मांस का परीक्षण किए जाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। कुल मिलाकर यहां मांस खाने वाले लोगों के जीवन से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि किसी भी दुकान पर रेट लिस्ट नहीं लगी है और मनमाने दामों पर मीट बेचा जा रहा है। उधर, उपमंडलाधिकारी राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि इन दुकानदारों को आज की मोहलत दी गई है। यदि इन्होंने दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया तो इन दुकानों को सील कर दिया जाएगा और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!