माल रोड पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा

मनाली —शिमला के रिज की तर्ज पर मनाली के मालरोड पर जल्द ही एक 100 फुट ऊंचा तिरंगा प्रशासन स्थापीत करने जा रहा है। समर सीजन के मध्य ही इस का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने तिरंगे को माल रोड पर कहां लगाना है इसके लिए जगह का चयन भी कर लिया है। प्रशासन जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर देगा। यहां ये तो नहीं कहा जा सकता कि यह प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा होगा, लेकिन ये माल रोड पर जरूर देश भक्ति की भावना सैलानियों में पैदा करेगा। तिरंगे को स्थापीत करने को लेकर प्रशासन ने एक कमेटी का गठन भी किया है, जिसकी देखरेख में उक्त कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इसके अलावा मनाली के माल रोड पर सैलफी प्वाइंट पर भी प्रशासन काम करने जा रहा है। मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को यहां के माल रोड पर ही जहां देव संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, वहीं माल रोड पर घूमते हुए वे एक ऐसे सैल्फी प्वाइंट पर पहुंचेंगे, जिसे बनया ही सैलानियों के लिए गया है। उपायुक्त  यूनुस का कहना है कि माल रोड पर प्रशासन की तिरंगा स्थापीत करने की योजना है। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी देखरेख में उक्त कार्य को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से समर सीजन के दौरान ही इस का उद्घाटन करवाया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!