मिशन-2019 के लिए हो जाएं एकजुट

दौलतपुर चौक —ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गगरेट की बैठक सोमवार को भंजाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत परमार ने की, जबकि इस अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश कालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर राकेश कालिया ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि अगर संगठित होकर लड़ेंगे तो विरोधियों को आसानी से हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क करें और जनहित और पार्टी में कार्य करें। राकेश कालिया ने कहा कि कार्यकर्ता अगर मजबूत होंगे तभी कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि अब गगरेट विधानसभा के तीनों जिला परिषद क्षेत्रों में अलग-अलग बैठकें की जाएंगी और पार्टी का संपर्क अभियान बढ़ाया जाएगा। उधर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत परमार ने कहा कि गगरेट विधानसभा के अंतर्गत 90 बूथ कमेटियों के कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाई जाएगी और निष्क्त्र्रिय कमेटियों को हटाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पार्षद रेणुका शारदा, युकां अध्यक्ष विजय, उपाध्यक्ष अजय, अनिल, धर्मपाल, अनिता जसवाल, ज्ञान सिंह, तरसेम, राजिंद्र, सुरेंद्र, ओम प्रकाश, सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर जगत मोहन, मास्टर जोगिंद्र, कर्ण व कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!