‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट की ग्रूमिंग शुरू

धर्मशाला में सेशन के पहले दिन रामपुर की मोनिका को ‘मिस ब्यूटीफुल हेयर’ का खिताब, युवतियों का कैलेंडर शूट

धर्मशाला— बौद्ध एवं पर्यटन नगरी धर्मशाला में ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2018’ का ताज जीतने को युवतियों ने ग्रूमिंग सेशन में मॉडलिंग के टिप्स लिए। इसके साथ ही ‘मिस हिमाचल’ की टॉप-20 फाइनलिस्ट में ग्रुमिंग सेशन के पहले दिन रविवार को ‘मिस ब्यूटीफुल हेयर सब टाइटल’ की प्रतियोगिता करवाई गई। ‘मिस ब्यूटीफुल हेयर’ का खिताब रामपुर बुशहर की मोनिका चौहान ने अपने नाम किया। ‘मिस हिमाचल’ के सब टाइटल अपने नाम करने के लिए फाइनलिस्ट युवतियों में खूब कंपीटीशन देखने को मिला। वहीं युवतियों ने धौलाधार की खूबसूरत वादियों में कैलेंडर शूट भी करवाया। ‘मिस हिमाचल-2018’ का ताज जीतने के लिए टॉप-20 फाइनलिस्ट धर्मशाला के शील्ला में बनाए गए होटल दि ट्रांस में विभिन्न टिप्स प्रदान किए गए। युवतियों ने पहले दिन की शुरूआत योगा, व्यायाम और फिटनेस क्लास के साथ की। राष्ट्रीय एथलीट एवं शारीरिक शिक्षक डाइट धर्मशाला रेखा शर्मा ने युवतियों को फिटनेस के टिप्स दिए। इसके साथ ही युवतियों में विभिन्न विषयों को लेकर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान ‘मिस हिमाचल’ की स्टेट सलेक्टर एवं प्रसिद्ध मॉडल आंकाक्षा धीमान ने युवतियों को मॉडलिंग और वॉक के टिप्स दिए। इस दौरान युवतियों को डांस की रिहर्सल भी करवाई गई। दोपहर के बाद फाइनलिस्ट युवतियों के लिए केलेंडर शूट करवाया गया। जिसमें प्रसिद्ध फोटोग्राफर पीआर बाली ने युवतियों के खूबसूरत फोटो के साथ केलेंडर तैयार किया। वहीं युवतियों को फोटो के पोस्चर और एक्सप्रेशन और फोटो सेशन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके बाद युवतियों को फेस टू फेस सैलून की ब्यूटी एक्सपर्ट मोलिना मेताली ने मेकअप और फैशन के बारे में विस्तार से बताया। मोलिना मेताली ने फाइनलिस्ट युवतियों को अपने फिटनेस, मेकअप और ड्रेसअप पर ध्यान देने की बात कही। ग्रूमिगं सेशन में सात अप्रैल शनिवार को होने वाले मिस हिमाचल ताज के ग्रैंड फिनाले के लिए युवतियां तैयारियां करने में जी-जान से जुट गई हैं। युवातियों ने ताज अपने नाम करने के लिए मॉडलिंग, डांस, प्रश्न के सवालों के जबाब देने सहित इंगलिश स्पीकिंग का खूब अभ्यास किया है। अब ग्रुमिगं सेशन के आगामी दिनों में युवतियों को योगा और प्राणायाम, इंगलिश स्पीकिगं, पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट, डांस, संगीत, सामान्य ज्ञान, पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज की वादियों में एडवेंचर स्पोर्ट्स सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही अब सब टाइटल मिस बेस्ट स्माइल, मिस परफेक्ट टेलेंटेड, मिस रैंप वॉक मॉडल, मिस विवेषियस, मिस फोटोजैनिक, और बेहतरीन पर्सनेलिटी की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। सब टाइटल कंपीटीशन के विजेता और उप-विजेताओं को ग्रैंड फिनाले के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

चार को आसमान की सैर

‘मिस हिमाचल’ की टॉप-20 फाइनलिस्ट को ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग के रोमांचक खेल से भी जोड़ा जाएगा। फाइनलिस्ट युवतियां धौलाधार की वादियों में पैराग्लाइडिगं करके हवा की सैर करते हुए नजर आएंगी। चार अप्रैल को फाइनलिस्ट के लिए विशेष स्पोर्टस एडवेंचर आयोजित किया जाएगा।