मूंदला में बीपीएल परिवारों के चयन में धांधली का आरोप

नगरोटा बगवां – विकास खंड नगरोटा  की ग्राम पंचायत मूंदला की महिलाओं नें बीपीएल परिवारों के चयन में  धांधली का आरोप लगाया है। शुक्रवार को भाजपा मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष दयावंति की अध्यक्षता  में करीव 10 महिलाओं ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन खंड अधिकारी नगरोटा रमेश कुमार को सौंप कर कहा है। पंचायत द्वारा चयनित बीपीएल परिवारों की सूची में पात्र परिवारों को दरकिनार कर अपात्र परिवारों को शामिल किया गया है उसकी जांच की जाए। शिकायत पत्र में गांव के सुरेश कुमार, पवन कुमार, बली राम, सरोज कुमारी, अमरो देवी, सुरजीत कुमार, पूर्ण चंद, सुरजीत कुमार, प्रवीण कुमारी, आशा देवी, मीरा देवी, सुनीता देवी, सुषमा देवी, कांता देवी, नीलम, सलोचना देव, सुरिंद्र कुमार, अनुबाला, दर्शना देवी, सरोज कुमारी, जोगिंद्र सिंह, महिंद्र सिंह, धनी राम, रोशन लाल, व विजो देवी सहित करीब 65 लोगों ने कहा है कि जिन परिवरों के पास न तो कोई जमीन है और न ही उनकी आय का कोई साधन है, उन परिवारों को दरकिनार कर साधन संपन परिवारों को बीपीएल में शामिल किया गया है। उन्होनें मांग की है कि जो परिवार बीपीएल में शामिल किए गए हैं, उनकी आय के साधानों का और जिन्हे बीपीएल से बाहर किया गया है, उनकी आय के साधनों को भी पता लगाया जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!