मेन पंपिंग मशीनरी का शिलान्यास

 बीबीएन —भाजपा जिला अध्यक्ष एवं नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने हलके के दौरे के दौरान सिंचाई के नौ ट्यूबवेलों के पंप हाउस राइजिंग मेन पंपिंग मशीनरी एवं वितरण प्रणाली के कार्यों का शिलान्यास किया। जिनमें अंदरेली भटोली, मलवालां, कश्मीरपुर गुज्जरां, कालीबड़ी ग्राम पंचायत जगतपुर, दयोली (टप्परीयां), कल्याणपुर (बरुणा), रत्तेपुर ग्राम पंचायत बैरछा, कोठेवाली (बैरछा), कोटला कलां शामिल है। पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बताया कि इन सभी स्थानों पर ट्यूबवेल ड्रिल हो चुके हैं और इनके लिए बजट का पूरा प्रावधान किया गया है, जल्द इन सभी स्कीमों का कार्य पूरा करके करके जनता को सिंचाई की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। पूर्व विधायक ने जनता को बताया कि इन ट्यूबवेलों से लगभग 250 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी और इस इस पर लगभग 6.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केएल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, नालागढ़ हलके में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इस दौरान  प्रधान प्रेमचंद, प्रधान पवन कुमार, बघेरी प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान राम अवतार,बैरछा प्रधान जोगिंद्र पाल जिंदू, उपप्रधान अमरजीत, ग्राम पंचायत भोगपुर प्रधान विमल चौधरी, प्रधान खिलियां मनजीत कौर, उपप्रधान बैरछा अमरजीत सिंह, वार्ड पंच सुदेश, वार्ड पंच पुष्पा देवी, वार्ड पंच ममता देवी, सूरत राम चौधरी, ताराचंद, रामकुमार, पूर्व बीडीसी शेर सिंह, पूर्व उपप्रधान विजय कुमार, रिटायर्ड एक्सईएन वचित्र सिंह, रिटायर्ड एसडीओ हुसैन चंद, बग्गाराम, नसीब, बहादुर खान, प्रीतम, गुरदयाल सिंह,  घनश्याम, पूर्व उपप्रधान जीतराम, गुरमीत, जगदीश, रामस्वरूप, मोहन लाल, कमल कुमार, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, जगतपुर जोगिंद्र  राम, बालक राम, लज्जा राम, जगतार सिंह तथा अन्य  लोग उपस्थित रहे ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!