यूरोकिड्स प्ले स्कूल में मनाया अर्थ डे

सोलनः सोलन के कोटलानाला में स्थित यूरोकिड्स प्ले स्कूल में सोमवार को स्कूल परिसर में अर्थ डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सभी बच्चे ने हरे रंग की पोशक पहनकर स्कूल में आए। हरे रंग की पोशकों को पहन कर स्कूल के सभी बच्चों ने महत्त्व समझाया कि यह हमारे लिए कितना आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने पौधे भी लगाए गए। स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बच्चों को पृथ्वी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मधुर, अबीर, रायना, आरन, शिवन्या, वंश, यालिनी, कैरवी, हार्दिक अरनव, प्रियाशी, भार्गव, हितार्थ, सार्थ, काव्या, लावण्या, चार्वी आदविक, राघव आदि बच्चों ने भाग लिया

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!