रांगुआ में तीन महीने से नहीं आ रहा पानी

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब आईपीएच मंडल के तहत कफोटा उपमंडल के गांव रांगुआ के ग्रामीणों को पिछले तीन माह से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। परेशान होकर ग्रामीण गुरुवार को महिलाओं समेत पांवटा साहिब पहुंचे और अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर अपनी समस्या उनको बताई। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग को चेताया कि यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जानकारी के मुताबिक जामना पंचायत के गांव रांगुआ के लोगों को पिछले तीन माह से पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं मिल रही है। ग्रामीणों में पूर्व बीडीसी सदस्य गीता देवी, बाबू राम, सूरत सिंह, अमित चौहान, राजेंद्र शर्मा, रामेश्वर, कांता देवी, भज्जो देवी, राजो देवी, शांति देवी, लीला देवी आदि ने बताया कि उनके लिए वर्तमान में स्टोर टैंक कांडो से पीने के पानी की लाइन है, जिसमें से तीन महीने से पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों को पांच किलोमीटर दूर तक पानी के लिए जाना पड़ता है, जबकि आसपास के गांव के लोग सिंचाई के लिए भी पीने का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बाबत कफोटा आईपीएच उपमंडल में कई बार बताया जा चुका है और लिखित शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। गांव की आबादी करीब 250 है और उन्हें अपने और अपने पशुओं के लिए ढो-ढोकर पानी लाना पड़ रहा है। पुरानी बावड़ी का पानी गंदा भी है जिससे लोगों के बीमार होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि टौंस नदी से जामना-पभार-रांगुआ उठाए पेयजल योजना का जून, 2016 में तत्त्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उदघाटन किया था, लेकिन उनके गांव के लिए तब से उक्त योजना से कोई पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि उन्हें दियोगधार पर बने स्टोर टैंक से पानी की आपूर्ति की जाए। यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। वही,  इस बारे अधिशाषी अभियंता आईपीएच मंडल पांवटा अश्वनी धीमान ने बताया कि एसडीओ कफोटा को ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।